पटना: BIHAR POLITICS पटना में जन सुराज के प्रवक्ताओं ने एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान पर तीखा हमला बोला। प्रवक्ता सदफ इकबाल ने कहा कि बीजेपी भलीभांति जानती है कि नीतीश कुमार अब बीमार हैं और एक राजनीतिक बोझ बन चुके हैं, लेकिन गठबंधन की मजबूरी के चलते उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की नौबत आ गई है।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो वह साफ ऐलान करे कि NDA की सरकार बनने पर नीतीश ही सीएम होंगे। वहीं, प्रवक्ता अमित पासवान ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी के पास बिहार में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया जा सके। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता कभी नीतीश कुमार को हटाने की बात कर मुरेठा न खोलने की कसमें खा रहे थे, आज वही उनकी गोद में बैठ गए हैं। जन सुराज ने इसे सत्ता की राजनीति का शर्मनाक पलटाव बताया।