BIHAR POLITICS: बिहार में सियासी हलचल तेज़, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई जदयू नेताओं की आपात बैठक
पटना: BIHAR POLITICS बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाती नजर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में संगठनात्मक पुनर्गठन और बोर्ड-निगम गठन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
बैठक में राज्य के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार, एमएलसी खालिद अनवर और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इसमें यह तय किया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन के भीतर किसे कौन-सी भूमिका दी जाए। माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी चुनावी रणनीति और संगठन को नई दिशा देने के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकती है, ऐसे में जदयू की आगामी चाल पर सबकी निगाहें टिकी हैं।