BIHAR POLITICS : प्रशांत किशोर का बीजेपी और राजद पर वार, बोले– “संजय जायसवाल चार दिन में ठंडे पड़ जाएंगे”

BIHAR POLITICS : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान रविवार को भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां चरपोखरी प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने जमकर राजनीतिक बयानबाज़ी की। सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा हम पहले भी कह चुके हैं कि गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है। संजय जायसवाल जैसे नेताओं का जब दुर्दिन आता है, तभी हम जैसे लोगों से उलझते हैं। अभी वो उछल रहे हैं, लेकिन चार दिन में ही ठंडा हो जाएंगे। उन्होंने पलटवार करते हुए यह भी कहा कि संजय जायसवाल सात जन्म में भी उन्हें जेल नहीं भिजवा सकते। बिहार और दिल्ली दोनों जगह उनकी पार्टी की सरकार है, अगर दम है तो जेल भेज कर दिखाएं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बेतिया नगर निगम की गाड़ियों की फर्जी बिलिंग जायसवाल के पेट्रोल पंप पर होती है और इसकी शिकायत कई पंप मालिकों ने की है। अगर हम गलत हैं तो केस करिए, जेल भिजवाइए, प्रशांत किशोर ने चुनौती दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी पूर्णिया यात्रा को लेकर भी पीके ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर बार पीएम की यात्रा पर जनता का करोड़ों रुपया खर्च कर भीड़ जुटाई जाती है। सरकारी गाड़ियों और कर्मियों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलता। फिर भाजपा वाले अपनी पीठ खुद ही ठोंकते हैं, उन्होंने तंज कसा। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका बिहार अधिकार यात्रा निकालना अच्छी बात है कम से कम इसी बहाने वो घर से बाहर तो निकलेंगे। यह भी खुशी की बात है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon