BIHAR POLITICS : जन सुराज के प्रशांत किशोर ने NDA सरकार पर साधा निशाना, बिहार की विकास यात्रा पर उठाए सवाल
BIHAR POLITICS : बिहार सत्याग्रह आश्रम में आयोजित युवा संवाद में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के विकास को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और राज्य की जनता से अपील की कि वे सिर्फ मखाना बोर्ड और एयरपोर्ट की घोषणाओं में नहीं बंधे रहें। प्रशांत किशोर ने केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सिर्फ बिहार के सांसदों के दम पर चल रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार की जनता को सिर्फ दो एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड देकर उनका वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए बताया कि जबकि दूसरे राज्यों में स्पेस सेंटर और स्टील फैक्ट्रियां स्थापित हो रही हैं, बिहार में केवल मखाना बोर्ड की स्थापना की जा रही है। आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यह राज्य बिहार की जनसंख्या का एक तिहाई होने के बावजूद 8 एयरपोर्ट के साथ बिहार से आगे है।
किशोर ने सवाल किया कि जब देश का बजट 45 लाख करोड़ रुपये का है, तो 10 हजार करोड़ रुपये बिहार के लिए कितनी बड़ी बात है? उनका मानना है कि बिहार को अभी भी वह विकास नहीं मिल रहा है जिसका यह हकदार है। कार्यक्रम में युवाओं ने बिहार के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया और जन सुराज आंदोलन के साथ जुड़ने की इच्छा जताई।