BIHAR POLITICS

BIHAR POLITICS : तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की लालसा से महागठबंधन में बेचैनी

 BIHAR POLITICS : जन सुराज प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने महागठबंधन की हालिया बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपनी राजनीतिक जमीन लगातार खोते जा रहे हैं, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री बनने की लालसा अब भी बरकरार है, जो महागठबंधन के घटक दलों के बीच बेचैनी और छटपटाहट की वजह बन रही है। उन्होंने कहा कि C-वोटर सर्वे में तेजस्वी की लोकप्रियता में 5 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले उपचुनावों में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा, यहां तक कि रामगढ़ और बेलागंज जैसी सीटों पर भी जनता ने उन्हें नकार दिया। सैयद मसीह उद्दीन ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव केवल लालू प्रसाद यादव के बेटे होने के कारण नेता हैं, उनके पास विरासत के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन और एनडीए दोनों ही विकल्पहीनता का फायदा उठाकर विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, जबकि जन सुराज बिहार की जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतीक बनकर सामने आ रहा है। जन सुराज के ही कर्नल डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर केवल विकास को प्राथमिकता देगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *