BIHAR POLITICS : हरसिद्धि-पताही में गूंजा बदलाव का स्वर: प्रशांत किशोर ने कहा, अब वोट नेताओं के नाम पर नहीं, बच्चों के भविष्य को देखकर दें
BIHAR POLITICS : पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि और पताही प्रखंड में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुए जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब लोग लालू, नीतीश और मोदी जैसे चेहरों को देखकर वोट न दें, बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज भी बिहार में लोग बीए और एमए की डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं, जबकि नेताओं के बेटों को बिना योग्यता के सत्ता में बैठा दिया जाता है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि राशन कार्ड बनवाने से लेकर ज़मीन की रसीद कटवाने तक, हर काम में घूसखोरी आम बात हो गई है और आम जनता त्रस्त है। PK ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अब अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं, लेकिन भाजपा उन्हें जबरन मुख्यमंत्री बनाकर बिहार की 13 करोड़ जनता पर थोपे बैठी है। उन्होंने वादा किया कि दिसंबर 2025 से राज्य के हर 60 साल से ऊपर के नागरिक को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी और 15 साल से कम उम्र के बच्चों की प्राइवेट स्कूल की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अब वक्त है बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का, और यह बदलाव सिर्फ जनता की जागरूकता से ही संभव है।