BIHAR POLITICS : “जब जनता उठती है, सरकार झुकती है” – जेपी के घर में बिजली बहाली पर बोले प्रशांत किशोर
BIHAR POLITICS,सारण – जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज सारण जिले के मांझी और जलालपुर नगर पंचायतों में जनसभाएं कीं, जहां उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता अब लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करेगी।
सुबह उन्होंने बलिया के जयप्रकाश नगर स्थित जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान का दौरा किया और वहां जेपी के पैतृक घर में हाल ही में बहाल की गई बिजली को लोकतंत्र की जीत बताया। प्रशांत किशोर ने कहा, “कल हमने सरकार से अपील की थी और आज वहां बिजली आ गई। यह इस बात का प्रमाण है कि जब जनता अपने हक के लिए आवाज उठाती है, तो सरकार को झुकना पड़ता है। यही लोकतंत्र की असली ताकत है।”
उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी राशन कार्ड बनवाने और जमीन की रसीद कटवाने जैसे बुनियादी कामों के लिए जनता को रिश्वत देनी पड़ती है, और यही हालात बदलने के लिए जन सुराज की यात्रा निकाली गई है।
जनसभा में उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, “इस बार वोट उस नेता को नहीं, उस सोच को दीजिए जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन दे सके। जब जनता संकल्प लेगी, तभी बिहार में बदलाव होगा। जैसे आज जेपी के घर में उजाला हुआ, वैसे ही पूरे बिहार में उजाला आएगा।”
प्रशांत किशोर की यह पहल न केवल एक राजनीतिक अभियान है, बल्कि यह एक जन चेतना आंदोलन का रूप लेती जा रही है, जिसमें लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोकतंत्र में उनकी ताकत का एहसास कराया जा रहा है।