Bihar Weather: बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
पूर्णिया: Bihar Weather बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी तो हुई, लेकिन उमस से कोई राहत नहीं मिली। सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में अगले 24 घंटे में भी उमस भरी गर्मी जारी रहेगी और दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इस बीच बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, भागलपुर, बांका, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार देर रात तेज आंधी और बारिश से मधुबनी में सकरी-जयनगर रेलखंड पर बिजली के तार टूट कर ट्रैक पर गिर गए, जिससे रेल परिचालन बाधित हो गया।
रेलवे की टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। वैशाली में भी आंधी-तूफान ने कहर बरपाया, जहां एक कच्चा घर गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। पूर्वी बिहार के कई जिलों में मानसूनी गतिविधियों के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन पटना जैसे इलाकों में अभी राहत के संकेत नहीं हैं। फिलहाल राजधानीवासियों को उमस और गर्मी से जूझना पड़ सकता है।