PURNEA NEWS/आनंद यादुका : पूर्णियाँ-टीकापट्टी मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्गापुर चौक के नजदीक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । जबकि इस सड़क हादसा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर पहुंचाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा दोनों को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया । इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि घायल दोनों व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बना हुआ है ।
सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गांव निवासी नरेश महतो का पुत्र कपिलदेव महतो उर्फ चमरू था । हादसे में घायल दोनों व्यक्ति इटहरी गांव निवासी सुबोध ऋषि का पुत्र रौशन कुमार एवं धीरज ऋषि का पुत्र पवन कुमार ऋषि है । बताया जाता है कि कपिलदेव महतो अपने बाइक पर रौशन एवं पवन को बैठाकर रुपौली से भवानीपुर की तरफ आ रहा था । इसी दौरान दुर्गापुर चौक एवं छप्पन मोड़ के बीच मे अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में धक्का मार दिया । अज्ञात वाहन के धक्के से कपिलदेव महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि उसके बाइक पर बैठा दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं सअनी जनार्दन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।