नई दिल्ली: BLA Attack in Pakistan ईरान-पाकिस्तान सीमा से लगे सिस्तान-बलूचिस्तान इलाके में बलूच अलगाववादी संगठनों द्वारा आठ पाकिस्तानी नागरिकों की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर गहरा गया है। बताया गया है कि हथियारबंद हमलावर रात के अंधेरे में एक वर्कशॉप में घुसे, मजदूरों को बांधा और गोलीबारी कर सभी की हत्या कर दी। मारे गए सभी मजदूर पंजाब के रहने वाले थे, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में रोज़गार के लिए ईरान गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच नेशनलिस्ट आर्मी और जैश अल-अदल जैसे समूहों ने ली है, जो आज़ाद बलूचिस्तान की मांग को लेकर सक्रिय हैं और दोनों देशों में लंबे समय से हिंसा फैला रहे हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा करते हुए तेहरान से दोषियों की गिरफ्तारी और सज़ा की मांग की है, वहीं ईरान ने भी इस हमले को आतंक का चेहरा बताते हुए साझा प्रयासों की बात कही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध सामान्य करने की कोशिशें की जा रही थीं। पिछले कुछ वर्षों से बलूच विद्रोहियों द्वारा पंजाब से आए मजदूरों को निशाना बनाना आम होता जा रहा है, जिससे यह साफ है कि यह सिर्फ एक सीमा विवाद नहीं बल्कि गहराती हुई जातीय और राजनीतिक असुरक्षा का संकेत है। ईरान और पाकिस्तान दोनों ही बलूच समूहों को एक-दूसरे के यहां शरण देने का आरोप लगाते आए हैं, जिससे यह क्षेत्र पहले से ही अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है।
Leave a Reply