Rejuvenation Scheme : पूर्णिया के 4 प्रखंड अस्पतालों को मिला सम्मान, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 1-1 लाख का पुरस्कार
Rejuvenation Scheme : राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा संचालित कायाकल्प योजना के तहत पूर्णिया जिले के चार प्रखंड अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पुरस्कृत किया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) बनमनखी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बैसा, कसबा और भवानीपुर ने इस साल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से यह सम्मान हासिल किया। कायाकल्प योजना के तहत इन अस्पतालों को 1-1 लाख रुपये की सहयोगात्मक राशि दी जाएगी, जिसमें 25% कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन और 75% अस्पताल की व्यवस्था को मजबूत करने में खर्च होगा। यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवाओं में साफ-सफाई और विधि-व्यवस्था के उच्च मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
राज्य स्वास्थ्य समिति ने वर्ष 2024-25 में प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को चिह्नित किया। पूर्णिया के इन चार अस्पतालों ने 70% से अधिक अंक हासिल कर यह उपलब्धि पाई। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि एसडीएच बनमनखी को साफ-सफाई के लिए 90% और विधि-व्यवस्था के लिए 83.4% अंक मिले। वहीं, सीएचसी बैसा को 83% (साफ-सफाई) और 77.5% (विधि-व्यवस्था), सीएचसी कसबा को 78% और 76.61%, तथा सीएचसी भवानीपुर को 73% और 72.8% अंक प्राप्त हुए। यह सम्मान न केवल इन अस्पतालों की मेहनत को दर्शाता है, बल्कि स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।
जिला गुणवत्ता आश्वासन मानक (डीसीक्यूए) विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पुरस्कार राशि का उपयोग अस्पतालों में कमियों को दूर करने और सुविधाओं को बढ़ाने में होगा। इसमें पानी की व्यवस्था, फायर सेफ्टी, हर्बल गार्डन, दिव्यांगों के लिए शौचालय, और बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करना शामिल है। यह कदम कायाकल्प और एनक्यूएएस मानकों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। पूर्णिया के इन अस्पतालों की यह उपलब्धि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है।