Bokaro Naxal Encounter : बोकारो के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 3500 राउंड गोलियां चलीं, 1 करोड़ के इनामी नक्सली विवेक समेत 8 ढेर
Bokaro Naxal Encounter : 21 अप्रैल 2025 को झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र में लुगू और झुमरा पहाड़ की तलहटी के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 3500 राउंड गोलियां चलीं, जिसके परिणामस्वरूप 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली कमांडर विवेक उर्फ प्रयाग मांझी समेत 8 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ सुबह करीब 4:30 बजे शुरू हुई और लगभग 8 घंटे तक चली, जिसमें सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन, झारखंड पुलिस, और झारखंड जगुआर के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन ‘डाकाबेड़ा’ के तहत कार्रवाई की। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख के इनामी अरविंद यादव, 10 लाख के इनामी साहेब राम मांझी, और अन्य शामिल थे, जिनके पास से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्तौल, और आठ देसी भर्मर राइफलें बरामद की गईं। पुलिस को सूचना मिली थी कि 16-17 नक्सलियों का दस्ता लुगू पहाड़ी पर किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहा था, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ। मुठभेड़ के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई, और महुआ व लकड़ी इकट्ठा करने गए ग्रामीण डरकर भाग गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया, जबकि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इसे राज्य को 2025 तक नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया। मारे गए नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम चास अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया, और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।