Advertisement

Saif Ali Khan attacked live news: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर रात्रि में हुआ जानलेवा हमला, सर्जरी के बाद स्थिति स्थिर

Saif Ali Khan attacked live news
  • मुंबई: Saif Ali Khan attacked live news मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने आवास में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात हुए जानलेवा हमले ने फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया है। दो बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर उनकी रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला।
  • Saif Ali Khan attacked live news
  • न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे के नेतृत्व में की गई सर्जरी में स्पाइनल फ्लूड लीकेज को भी रोका गया। अभिनेता के शरीर पर कुल छह घाव पाए गए, जिनमें से गर्दन पर लगी चोट समेत दो गंभीर थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावर की पहचान तथा घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल अभिनेता को आईसीयू में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
  • Saif Ali Khan attacked live news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *