पूर्णिया

PURNIA NEWS : गोडियर गांव स्थित आदिवासी टोला में आयोजित सरहुल वाहा पूजा में शामिल होकर आदिवासियों का मनोबल बढाया

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रकृति का सच्चा संरक्षक आदिवासी समाज है, इनकी बदौलत ही आज प्रकृति संतुलित है । उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव आमोद मंडल ने आदिवासियों के महापर्व सरहुल वाहा के अवसर पर गोडियर आदिवासी टोला में आयोजित पूजा समारोह में बोल रहे थे । इस दौरान वे इस महापर्व पर आयोजित नाच-गान में आदिवासियों के साथ मिलकर ढोलक भी बजाया तथा उनके लय में नाच-गान भी किया । मौके पर राजद नेता आमोद मंडल ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे प्रकृति के संरक्षकों के महापर्व सरहुल वाहा पूजा में शामिल हो रहे हैं । वास्तव में आदिवासी समाज प्रकृति का संरक्षक हैं । इनके द्वारा प्रकृति से जूडी हर भगवान ग्राम देवता, जंगल, पहाड, प्रकृति सभी की पूजा करते हैं । वे इस पूजा के माध्यम से आनेवाले समय में प्रकृति का क्या रूख रहेगा, इसकी भविष्यवाणी भी कर देते हैं । चाहे वह उनकी समृद्धि की बात हो या फिर आनेवाले मानसून की बात हो, ये पहले ही पूजा के माध्यम से भविष्यवाणी कर देते हैं तथा इनकी भविष्यवाणी सच साबित होती है । आज इस महोत्वस में उमडी सभी वर्ग के लोगों की भीड ने यह भी साबित कर दिखाया है कि यह पर्व सामाजिक समरसता को भी बढावा देता है तथा हर जाति-धर्म के लोग आकर इस पूजा में शामिल होते हैं । इस अवसर पर डाॅ गगन कुमार, राजेश कुमार साह, आनंदी चैधरी, जीतेंद्र सहनी, पवन उरांव, सोनेलाल उरांव, भोला उरांव, जयप्रकाश उरांव, जीतेंद्र उरांव, राजेश उरांव, अमृत उरांव सहित हजारो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *