CBSE Board Result 2025
पूर्णिया

CBSE Board Result 2025: माउंट ज़िओन स्कूल के छात्रों का सीबीएसई 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन, ओम दास ने किया टॉप

पूर्णिया: CBSE Board Result 2025 ज़िओन नगर स्थित माउंट ज़िओन स्कूल ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया। छात्रों के उत्कृष्ट परिणामों ने स्कूल का नाम रौशन किया और पूरे परिसर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। ओम दास ने 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान हासिल किया। उनके पीछे सजल झा (93.6%) और चित्रांश रंजन (93.2%) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

CBSE Board Result 2025

उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्रों में प्रीतम कुमार प्रियंशु (90.2%), अंशु प्रिया (89.6%), शौर्य राज (89.2%), नैतिक राज (87%), सोनाक्षी (85.8%) और मयंक कुमार झा (84.4%) शामिल हैं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीना अल्बर्ट और निदेशक श्री जोस डेनियल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।

श्री डेनियल ने विश्वास जताया कि छात्र भविष्य में भी इसी तरह अपनी प्रतिभा से समाज और देश का गौरव बढ़ाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *