Union Budget 2025: राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा, कहा ‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी

  • नई दिल्ली: Union Budget 2025 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे “गोली के घाव पर मरहम पट्टी” जैसा बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को समझने में नाकाम रही है और आर्थिक संकट के समाधान के लिए नए दृष्टिकोण की जरूरत है। राहुल ने सरकार की नीतियों को आलोचना करते हुए इसे विचारों से दिवालिया करार दिया।
  • वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला है और देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को सराहा और इसे विकास, निवेश और उपभोग में वृद्धि करने वाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में युवाओं के लिए कई नए अवसर खोले गए हैं और ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ कई ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसमें ‘ज्ञान भारत मिशन’ के तहत पांडुलिपियों के संरक्षण की योजना शामिल है।
  • प्रधानमंत्री ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में किए गए बजट घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह देश के असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाला होगा। साथ ही, मोदी ने बजट में रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देने की बात की, जो आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि को सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *