ARARIA NEWS/प्रिंस( अन्ना राय)। अररिया परिवहन विभाग द्वारा आज गुरुवार को विशेष ड्राइव चलाकर बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, तेज गति वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 163 वाहनों का चेक किया गया, जिसमें 41 को बिना हेलमेट,17 ट्रिपल लोडिंग, 5 रैश ड्राइविंग वाहन चालकों पर शमन की करवाई की गई। यह अभियान ज़िले के विभिन्न स्थान यथा रानीगंज मोड, फारबिसगंज अंडर पास, हरियाबारा टोल प्लाजा,आर0 एस0 मोड़ पर अभियान चलाया गया।अभियान में श्री सुशील कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, पंकज कुमार(मोटरयान निरीक्षक), निशांत कुमार(मोटरयान निरीक्षक),मो0 वारिस (प्रवर्तन अवर निरीक्षक), प्रवीण भारती(प्रवर्तन अवर निरीक्षक) शामिल रहे।
ARARIA NEWS ; परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, 41 बिना हेलमेट,17 ट्रिपल लोडिंग, 5 रैश ड्राइविंग वाहन चालकों पर किया गया कार्रवाई

Leave a Reply