टॉप न्यूज़

CHUNAV AAYOG : मतदाता सूची अपडेट को लेकर जागरूकता अभियान तेज, 25 जुलाई तक चलेगा घर-घर संपर्क

CHUNAV AAYOG : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची 2003 के आधार पर घर-घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य कर रहे हैं। यह विशेष अभियान 25 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। साथ ही नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से भी गणना प्रपत्र भरने की सुविधा दी गई है, जिसे https://ceoelection.bihar.gov.in पर जाकर मोबाइल से ही भरा जा सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे अपने मित्रों, बुजुर्गों और परिचितों को घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। फोटो, हस्ताक्षर का नमूना, वोटर कार्ड नंबर, आधार और मोबाइल नंबर की मदद से फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है। इस जन-जागरूकता अभियान में ज्योतिष कुमार दत्ता, श्री सुभाष चंद्र मिश्र और अशोक कुमार भी विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को न सिर्फ जागरूक कर रहे हैं, बल्कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में तकनीकी सहयोग भी दे रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *