PURNIA NEWS;नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा से लोगों का जीना हुआ दूभर, नहर सहित अन्य जगहों पर कचरा का अंबार
PURNIA NEWS/अभय कुमार सिंह ; नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा से लोगों का जीना दूभर हो गया है । यत्र-तत्र फैले कचरा एवं जल रहे कचरा की धूआं से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है, तो दूसरी ओर कचरा के ढेर के पास सुअरों की झुंड भी राहगीरों को परेशानी में डाल रहा है । और-तो-और कचरे को नहर में भी फेकने से परहेज नहीं किया जा रहा है । वैसे तो नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कचरा से उठ रही दुर्गंध से आम आदमी परेशान हैं ही, परंतु बिरौली-चपहरी सडक के किनारे नहर के पास कचरा का अंबार लगा दिया गया है । इस सडक से प्रतिदिन हजारो राहगीरों की आवाजाही होती है । दूर्भाग्य है कि इस कचरा को जलाया भी जा रहा है । इससे उठती धुआं तो लोगों को परेशान करती ही है, साथही इस कचरे के ढेर के पास सुअरों की भी झुंड कचरा खाते रहते है इससे और दुर्गंध उठ रही है ।
PURNIA NEWS ;इस जगह कचरा का लगता है कि पहाड खडा कर दिया गया है । सड़क किनारे जलजमाव में कचरा के सड़ने से और दुर्गंध उठ रही है । इतना ही नहीं नहर को भी कचरा से भरने का प्रयास किया जा रहा है । कुल मिलाकर कचरा यहां के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है । अभी तक इसके प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । इधर इस संबंध में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, परंतु उनके नंबर 7065680057 पर फोन किया जाता रहा, परंतु उन्होंने रिसीव नहीं किया । वाट्सएप्प पर भी मैसेज का कोई जवाब नहीं आया ।