PURNEA NEWS : माँ शीतला महोत्सव में विवाद: विधायक खेमका पर हाईजैक का आरोप, महापौर-वार्ड पार्षदों ने जताई नाराजगी
PURNEA NEWS : कोरटबाड़ी में आज से शुरू हुए दो दिवसीय माँ शीतला पूजा महोत्सव के आयोजन पर विवाद छा गया है। पूर्णिया मेयर विवाह कुमारी के पति जितेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और कला-संस्कृति विभाग पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम विधायक विजय खेमका ने हाईजैक कर लिया है, और उनके इशारे पर महापौर व वार्ड पार्षदों की उपेक्षा की जा रही है।” वार्ड पार्षद ऋषव साह, ममता सिंह, स्वपन घोष और आशा महतो ने संयुक्त बयान में इसे तानाशाही करार देते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन की चेतावनी दी।
वार्ड आयुक्त बबली कुमारी, राकेश राय और नवल जायसवाल ने कहा, “राजकीय समारोह में महापौर और पार्षदों की अनदेखी तर्कसंगत नहीं। यहाँ माल महाजन का और मिर्जा खेले होली वाली स्थिति है।” पार्षद मो. गुलाब हुसैन, पूनम साह और चांदनी देवी ने प्रशासन को चेताया, “सत्ता बदलते देर नहीं लगती, जनता हिसाब करेगी।” अमित कुमार सोनी ने सूचना न देने पर नाराजगी जताई। बबली कुमारी, कल्याणी राय, अभिजीत कुमार समेत कई पार्षदों ने इस पक्षपातपूर्ण रवैये की आलोचना की। क्या यह विवाद आयोजन पर साया डालेगा? नजरें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।