पूर्णिया

PURNEA NEWS ;अमौर:दलमालपुर से मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज रवाना हुआ जत्था

PURNEA NEWS ;अमौर: अमौर प्रखंड के दलमालपुर पंचायत से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यह जत्था मां दुर्गा मंदिर कमेटी दलमालपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जो मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में अमृत स्नान करने के लिए उत्सुक था।

मां दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्य पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा में शामिल श्रद्धालु अमौर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से आए हैं, जो दो बसों में सवार होकर महाकुंभ के लिए निकले हैं। बसों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और जवान सभी शामिल हैं, जो इस धार्मिक अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।

वहीं, विनोद कुमार यादव, प्रहलाद शाह और इंद्र कुमार ने बताया कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित हो रहा है और मौनी अमावस्या का स्नान विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर स्नान करने से श्रद्धालुओं के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

संतोष शाह ने कहा कि 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हुआ है, और अगले महाकुंभ का आयोजन फिर से 144 साल बाद होगा। इस कारण, इस बार का महाकुंभ उनके जीवन में एक विशेष अवसर है और वे इसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते। जत्थे के साथ श्रद्धालु गाते-बजाते अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं।

इस महाकुंभ यात्रा से श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है, और सभी का विश्वास है कि इस धार्मिक आयोजन से उनकी आस्थाओं को बल मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *