Delhi Assembly dissolved
नई दिल्ली

Delhi Assembly dissolved: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी की हार, सीएम आतिशी का इस्तीफा, विधानसभा भंग

  • नई दिल्ली: Delhi Assembly dissolved दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, और इस परिणाम के बाद पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रविवार को उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके कुछ ही समय बाद, उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की घोषणा की। इस फैसले के बाद, एक नई दिल्ली विधानसभा का गठन किया जाएगा। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की है, जबकि आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली और वह विधानसभा में महज कुछ सीटों तक सिमट गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *