DELHI NEWS : ग्लोबल टाइम्स का ‘एक्स’ अकाउंट भारत में ब्लॉक, चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने पर हुई कार्रवाई
DELHI NEWS : भारत ने चीनी सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ‘ग्लोबल टाइम्स’ के ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई चीनी मीडिया द्वारा भारत के खिलाफ लगातार प्रोपेगेंडा फैलाने और गलत सूचनाएं प्रसारित करने के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार, ‘ग्लोबल टाइम्स’ ‘एक्स’ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लगातार भ्रामक खबरें और निराधार दावे पोस्ट कर रहा था, जिसका उद्देश्य भारत की छवि को खराब करना था। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रावधानों के तहत इस अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्णय लिया। अमित कुमार, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, “ग्लोबल टाइम्स’ का ‘एक्स’ अकाउंट भारत में इसलिए ब्लॉक किया गया है क्योंकि यह लगातार भारत विरोधी प्रोपेगेंडा और झूठी खबरें फैला रहा था। खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में उनकी रिपोर्टिंग पूरी तरह से तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण थी।”
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है और सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं का प्रसार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। भारत सरकार पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसी सामग्री हटाने के लिए कह चुकी है जो देश की एकता और अखंडता के खिलाफ हो। ‘ग्लोबल टाइम्स’ को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माना जाता है और यह अक्सर भारत के खिलाफ अपने बयानों और रिपोर्टिंग के लिए विवादों में रहता है। इस अकाउंट के ब्लॉक होने से भारत में इस चीनी मीडिया आउटलेट के प्रोपेगेंडा को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। यह कार्रवाई भारत सरकार की डिजिटल स्पेस में गलत सूचनाओं और विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।