अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/
छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा दिसंबर माह 2025 में एमबीए 2022-2024 फोर्थ सेमेस्टर, एमसीए 2022-2024 फोर्थ सेमेस्टर जून 2024,एमसीए 2024-2026 प्रथम सेमेस्टर, बीटेक फोर्थ ईयर का स्पेशल2021-2025 का परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरवा चुका है लेकिन अभी तक परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा केंद्र का नाम और तिथि घोषित नहीं किया गया।
सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा एमसीए एमबीए और बीटेक का विभिन्न सत्र का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय के माध्यम से भरवाया था। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रामबाग पूर्णिया के एमबीए के विभिन्न सत्र के , एमसीए और बीटेक के परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे और पूर्णिया विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट के एमबीए से परीक्षार्थियों परीक्षा देने को लेकर ऑफ लाइन परीक्षा फॉर्म भरा था।
सौरभ कुमार ने कहा बीटेक, एमबीए व एमसीए के परीक्षार्थियों परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा केंद्र का नाम व परीक्षा की तिथि घोषित होने को लेकर इंतजार कर रहे हैं।



