सहरसा

SAHARSA NEWS /विकसित बिहार संकल्प सम्मान से सम्मानित हुए LIB सहरसा जिला प्रमुख मन्नु रिस्की

SAHARSA NEWS /अजय कुमार : बिहार दिवस पर लेट इंस्पायर बिहार अभियान का चौथा स्थापना दिवस बापू सभागार में बिहार संकल्प सभा के रूप में शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर लेट्स इन्सपायर बिहार अभियान के सहरसा जिला मुख्य समन्यक नवहट्टा प्रखण्ड के शाहपुर निवासी मन्नु रिस्की उर्फ शिवशंकर दास को आईपीएस विकास वैभव के हाथों विकसित बिहार संकल्प सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर इस अभियान के संरक्षक व आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा बिहार को विकसित किए बिना भारत को विकसित नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने गार्गी चैप्टर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्यो का आलेख करते हुए बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों के 24 शिक्षा केंद्र चल रहे हैं जिसमें 19 महिलाओं द्वारा संचालित है। उन्होंने सखी बहिनपा संगठन का भी उल्लेख किया जिसमें 40,000 से अधिक महिला सदस्यों के साथ जुड़कर राज्य की प्रगति में योगदान दे रहा है। सभा के दौरान बिहार के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर एक विशेष सत्र भी हुआ जिसमें लेखक और इतिहासकार पुष्यमित्र ने कहा बिहार भविष्य की संभावनाओं की भूमि है. बिहार में लाइब्रेरी कल्चर, स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की जरूरत है। बैठक के दौरान बिहार के उन गायों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, मनीष कश्यप, सतीश गांधी, अभिनंदन यादव, अमित कुशवाहा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *