PURNEA NEWS ; जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
PURNEA NEWS ; पूर्णिया में जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में पैक्सों के सशक्तिकरण और उनका कंप्यूटरीकरण करने की समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि चयनित 200 पैक्सों में कंप्यूटर हार्डवेयर का अधिष्ठापन पूरा हो चुका है। जिला पदाधिकारी ने शेष पैक्सों को चयनित कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, पूर्णिया जिले के प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों का गठन भी चर्चा का हिस्सा रहा। पांच प्रखंडों में समितियों का गठन पूरा हो चुका है और बाकी प्रखंडों में जल्द ही समितियों का गठन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से डेयरी, मत्स्यजीवी और मधुमक्खी पालन समितियों को शत प्रतिशत संबद्ध करने के प्रयासों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा, पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 251 पैक्सों में से 187 पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा चुका है और बाकी को भी शीघ्र इस योजना में शामिल किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और अन्न भंडारण गोदाम निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पैक्सों को प्रोत्साहित करने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी ने दिया। इसके तहत डगरूआ से अन्न भंडारण गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव प्राप्त किया गया है, और अधिक से अधिक पैक्सों से आवेदन प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, प्रबंध निदेशक, जिला मत्स्य फेडरेशन और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।