कटिहार में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण, सभी प्रखंडों में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान

कटिहार: जिले में फाइलेरिया (हाथी पांव और हाइड्रोसील) से बचाव और संभावित मरीजों की पहचान के उद्देश्य से सदर अस्पताल सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य अधिकारियों को नाइट ब्लड सर्वे (NBS) की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. जे. पी. सिंह, भीडीसीओ एन. के. मिश्रा, सुप्रिया कुमारी, भीबीडी कंसल्टेंट जे. पी. महतो, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड अभिजीत कुमार सिंह और प्रोग्राम ऑफिसर अभिमन्यु कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बताया गया कि सर्वे के तहत रात 8:30 बजे के बाद वयस्क लोगों के रक्त के कुछ बूंद सैंपल लिए जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि फाइलेरिया के कीटाणु मौजूद हैं या नहीं।

जहां संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक होगी, वहां फरवरी 2026 में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाएगा। डॉ. जे. पी. सिंह ने कहा कि लोगों को सर्वे में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि बीमारी की समय पर पहचान हो सके और फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा का सेवन कर लोग हाथीपांव, हाइड्रोसील जैसी बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर