PURNEA NEWS ; पूर्णिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर दिए गए अहम दिशा-निर्देश
PURNEA NEWS ; पूर्णिया में जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में आपदा प्रबंधन, सात निश्चय योजना, सीएम डैशबोर्ड, पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत सरकार भवन, स्मार्ट मीटर, एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने आपदा विभाग को गर्मी में संभावित आग की घटनाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को जल स्रोतों को चिन्हित कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के तहत विभागीय अधिकारियों को कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने का आदेश दिया। ग्राम विकास शिविर आयोजित करने के निर्देश के साथ ही स्कूल चले अभियान को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने की बात कही गई।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की गई, जिसमें सिविल सर्जन ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कैंसर जांच कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने और कैंसर जांच कराने का निर्देश दिया गया।
जन शिकायतों और माननीय उच्च न्यायालय के मामलों के निष्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट, और अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए।
इस बैठक में डीडीसी सुश्री चंद्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।