अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम इकाई की जिला बैठक संपन्न

कटिहार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कटिहार पश्चिम इकाई की जिला बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आगामी पर्वों और सेवा कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे क्षेत्र में 100 प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने बताया कि छोटी दीपावली की शाम टावर चौक पर “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि बड़ी दीपावली के दिन गरीब और दिव्यांगों के बीच मिठाई एवं सामग्री वितरित कर दीपावली मनाई जाएगी।

बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडे, प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, मोनू यादव, अमित गुप्ता, जय कुमार, प्रणव यादव, कृष कुमार, ध्रुव कुमार, पीयूष कुमार, सानू रोशन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर