Leshi Singh
पूर्णिया

डीएम कुन्दन कुमार का कार्यकाल पूर्णियाँ के लिए स्वर्णिम युग, मंत्री Leshi Singh ने दी भावभीनी विदाई

पूर्णियाँ: पूर्णियाँ जिला के लोकप्रिय जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के तबादले पर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री Leshi Singh ने उन्हें एक कर्मठ, ईमानदार और जनसेवा को समर्पित अधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि कुन्दन कुमार का कार्यकाल पूर्णियाँ के लिए स्वर्णिम काल की तरह याद किया जाएगा। मंत्री सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतरीन समन्वय स्थापित कर प्रशासनिक कार्यों को जिस दक्षता से निभाया, वह अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

विशेष रूप से पूर्णियाँ एयरपोर्ट के संचालन में आई अड़चनों को दूर करने और परियोजना को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे कुन्दन कुमार पूर्णियाँवासियों के दिल में एक भावनात्मक स्थान बना चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ‘पूर्णियाँ लाइव क्लासेस’ जैसे नवाचार से उन्होंने देश-विदेश में छात्रों को फायदा पहुंचाया, जो एक क्रांतिकारी पहल थी।

खेल, पर्यटन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी उनके नेतृत्व में जिला ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। मंत्री ने कहा कि उनका तबादला मुख्यमंत्री के गृह जिले नालन्दा में हुआ है, जो उनकी काबिलियत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भले ही कुन्दन कुमार अब पूर्णियाँ में पदस्थ नहीं रहेंगे, लेकिन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने में उनकी भूमिका को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *