सहरसा

SAHARSA NEWS/डीएम,एसपी ने दीप प्रज्वलित कर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : जिले के सतर कटैया प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुर पंचायत से संबंधित मध्य विद्यालय में स्थानीय बिहरा थाना के सौजन्य से सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।दिनांक:22 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत,उक्त अवसर पर मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित नुक्कड़ नाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति नवीन आर्ट्स एवं इवेंट्स/उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा की गई।उक्त अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की किसी भी प्रकार का नशा का सेवन गंभीर प्रकृति के शारीरिक एवम मानसिक परेशानियों को उत्पन्न करता है,जिसके फलस्वरूप अंततः परिवार भी प्रभावित होता है,प्रगति रुक जाती है।अत: प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार के सामाजिक बुराई से दूर रहना चाहिए एवं अन्य व्यक्तियों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने युवा वर्ग को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी एवं कहा कि युवा वर्ग को इच्छित लक्ष्य के प्राप्ति पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के सुचारु क्रियान्वयन के एवं सभी संबंधित विभागों के समेकित प्रयास के फलस्वरूप गुणात्मक सुधार निरंतर परिलक्षित हुआ है,जो निसंदेह हर्ष का विषय है।पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि नशा का सेवन एक गंभीर प्रकृति की सामाजिक बुराई है,प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इस सामाजिक बुराई का प्रतिकार किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि नशा के विरुद्ध क्रियान्वित अभियान में और तेजी लाई जाएगी,संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।गणमान्य अतिथियों का स्वागत शाल एवं पारंपरिक फाग देकर किया गया।उक्त अवसर पर सहायक आयुक्त मद्य निषेध/उप निदेशक जन सम्पर्क सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *