ARARIA NEWS ; अररिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ARARIA NEWS /प्रिंस( अन्ना राय)। अररिया समाहरणालय स्थित डी. आर. डी. ए. सभागार में आज बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही, इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक शम्भू कुमार रजक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मंजुला व्यास, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रजा अहमद खान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो इक़बाल आसिफ, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चयनित स्वयं सेवकों को प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताने के साथ साथ नशा के आदि लोगों को कैसे इनसे मुक्ति मिले इस बारे में भी प्रतिभागियों के साथ द्वीपक्षीय चर्चा की गई। साथ ही स्वयं को एवं समाज को नशीली पदार्थों के सेवन से बचने एवं एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने हेतु भी बताया गया। इसी क्रम में यह बताया गया कि विशेष रूप से किशोरावस्था के बच्चे बुरी संगति में आकर नशा के आदी हो जाते हैं और उनके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो जाते हैं। अत: इसके संबंध में खुद को जागरूक करना एवं समाज को जागरूक करने से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है, तथा एक स्वस्थ एवं विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है । सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित सभी अतिथियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण के साथ प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *