पूर्णिया: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत पूर्णिया जिले की सातों विधानसभा सीटों का चुनाव द्वितीय चरण में होगा। चुनाव आयोग की अधिसूचना 13 अक्टूबर 2025 को जारी की जा चुकी है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है। इस संदर्भ में मंगलवार को अंशुल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष, ईवीएम कोषांग, मीडिया कोषांग और एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नोडल पदाधिकारियों से चुनाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कोषांगों का कार्य चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण रूप से संपन्न करें।
TAGGED:Bihar Election 2025