SAHARSA NEWS/अजय कुमार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा EVM एवं VVPAT वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण शुक्रवार को किया गया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा EVM/VVPAT रखरखाव का अवलोकन किया गया एवं CCTV, अग्निशामक यंत्र के क्रियाशीलता की जांच की गई। कार्यपालक अभियंता(विद्युत,भवन प्रमंडल) को संदर्भित भवन में विद्युत के सतत क्रियाशीलता एवं भवन प्रमंडल को भवन के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर उपस्थित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि EVM/VVPAT वेयरहाउस व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।निरीक्षण क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
SAHARSA NEWS/ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का डीएम ने त्रैमासिक निरीक्षण किया

Leave a Reply