PURNEA NEWS/विमल किशोर : अमौर -वक्फ बिल के खिलाफ हाथों में कला बिल्ला लगाकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की नमाजियों ने। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अफ करने भारी संख्या में नमाजी पहुंचे। सभी नमाजी वक्त दिल के खिलाफ हाथों में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज आता कि। नवाज आता करने के उपरांत सभी ने एक स्वर में वक्फ बिल का विरोध किया। जामा मस्जिद का इमाम मोहम्मद एहसानुल हक ने कहा हुकूमत से मुतालबा है,आयिन से जो हक दिया गया है,उस हक को ना छीने। जीस तरह से हमारे आईन के निर्माता लोग जो सिस्टम को बनाकर गए हैं।उसी तरह सिस्टम से चलाएं , अफरातफरी का माहौल न बनाएं ,जिएं और जीने दे। मदरसा हलालपुर के इमाम शम्श तौहीद क का बिल सरिया के खिलाफ है इसके मुखालफत हम लोग आए हैं यह बिल पास नहीं होना चाहिए,यह इस्लाम की कायदात है। मुसलमान की कायदात है। इसकी हिफाजत होनी चाहिए। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जैनुल आब्दीन ने कहा सरकार यह बिल जो ला रही है यह मुसलमानों के खिलाफ है। सरकार को इसमें संशोधन नहीं करनी चाहिए। मुकर्रम हुसैन ने कहा तमाम मुस्लिम तंजीमों ने आह्वान किया है हमारी और तमाम मुसलमान की जिम्मेदारी है कि इस तमाम ज्यादादों की हिफाजत के लिए अपनी अगर खून देने की जरूरत पड़े तो खून देने के लिए हम लोग तैयार है। लेकिन हम लोग इस काले बिल को मानने के लिए तैयार नहीं है। और हम लोग क्योंकि बिहार से हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कहते हैं कि आप इस पर क्या रुख रखते हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रहीम सागर पूर्व जिला परिषद सदस्य शमीम अख्तर, मुखिया प्रतिनिधि मझवाहट मोहम्मद फैयाज आलम सहित अन्य मौलानाओं एवं नमाजियों ने बिल का विरोध किया।