PURNEA NEWS/आनंद यादुका: भवानीपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ चोरों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है । बेखौफ चोर अब रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े भवानीपुर एसबीआई के नजदीक से एक बाइक चोरी कर लिया है । बेखौफ चोरों ने धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के बिढ़नियाँ निवासी मो० जाहिर के पुत्र मो० छंगुरी का स्प्लेंडर मोटर साइकिल चुरा लिया । पीड़ित छंगुरी ने बताया कि वह एसबीआई शाखा में बैंक के काम से आये थे ।
उसने बताया कि वह अपनी बाइक बैंक के नजदीक लगाकर बैंक चला गया । जब वह बैंक से वापस निकला तो चोरों ने उसकी बाइक चुरा लिया था । जिसके बाद पीड़ित के द्वारा भवानीपुर थाना में अज्ञात चोरों के बिरुद्ध आवेदन दिया है ।वहीं दूसरी तरफ चोरों के बढ़ते मनोबल से बाजारवासियों में खौफ एवं दहशत का माहौल बनता जा रहा है । बाजारवासियों ने जिला पुलिस कप्तान से बाजार वासियो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग किया है ।
Leave a Reply