दरभंगा

दरभंगा में Rahul Gandhi पर FIR, प्रशासन की अनुमति के बिना कार्यक्रम करने का आरोप

दरभंगा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi गुरुवार को बिहार के दरभंगा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिना प्रशासनिक अनुमति के कार्यक्रम किया। अब जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है। राहुल गांधी ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी। दरअसल, Rahul Gandhi दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की। हालांकि प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी थी और उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया। इसके बावजूद राहुल गांधी छात्रों से मिलने पहुंचे।

मौके पर पुलिस द्वारा रोके जाने की कोशिश पर Rahul Gandhi ने नाराजगी जाहिर की और कहा, “बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए क्योंकि सत्ता मेरी हर गतिविधि पर नजर रख रही है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि जातीय जनगणना कराएं। आपके दबाव में प्रधानमंत्री ने जातीय जनगणना की घोषणा की, लेकिन यह सरकार संविधान, लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है। यह आपकी सरकार नहीं है, बल्कि अडानी-अंबानी की सरकार है।” Rahul Gandhi ने यह भी दावा किया कि यदि देश और बिहार में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वे जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि जो आप चाहते हैं, वह सब लागू करेंगे।” इस पूरे मामले पर जब मीडिया ने दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, तो पहले कोई संपर्क नहीं हो सका। बाद में उनके कार्यालय से फोन आया, लेकिन उधर से इस विषय पर कोई स्पष्ट टिप्पणी करने से इनकार कर दिया गया। Rahul Gandhi के इस दौरे को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश बताया है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *