SAHARSA NEWS/अजय कुमार:जिले के सलखुआ प्रखंड के कोपरिया वार्ड नंबर आठ स्थित विगत तीन फरवरी को बारह घर जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया।आग लगने की घटना रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से कुल 12 परिवार रामोतार यादव, रूपेश यादव, नितिश यादव, सुभलेस यादव, रामेश्वर यादव, छत्री यादव, सरस्वती देवी, शोभा यादव, कामो यादव, छोटू यादव, कंचन देवी एवं सुलेखा देवी का घर जलकर राख हो गया।जिसकी सूचना दैनिक अखबारों में प्रकाशित सामाचार एवं स्थानीय मुखिया से प्राप्त सत्यापित आवेदन के आधार पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमेन डा अबुल कलाम के निदेशानुसार कोषाध्यक्ष डा रामजी प्रसाद के नेतृत्व में प्रबंधन समिति सदस्य डा कोकब सुलताना, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम, भोलेन्टियर मो मोतीउर्रहमान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भीम सिंह यादव एवं वार्ड सदस्य अनिल कुमार की उपस्थिति में राहत सामग्री-खाने एवं पकाने का स्टील बर्तन, ठंढ़ से बचाव हेतू कंबल एवं हाईजीन कीट का वितरण उपरोक्त स्थल पर किया गया। कोषाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए रेड क्रॉस की अग्रिणी सेवा को बताया एवं पीड़ित परिवारों को साहस धैर्य रखने का आग्रह किया। इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री पाकर आगजनी पीड़ित परिवारों ने रेड क्रॉस परिवार को आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply