पाँच दिवसीय बैंकिंग के समर्थन में यूएफबीयू पूर्णिया की शांतिपूर्ण रैली

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBJ) पूर्णिया इकाई की ओर से बैंक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था की मांग के समर्थन में एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शुक्रवार को आहूत राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत कला भवन रोड से आरएन साह चौक, पूर्णिया तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

रैली को संबोधित करते हुए UFBJ के सह-संयोजक रूपेश कुमार एवं आशीष कुमार झा ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग केवल कर्मचारियों की सुविधा का विषय नहीं है, बल्कि यह कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक स्वास्थ्य और बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मांग पर पूर्व में सहमति बन चुकी है, इसके बावजूद इसे अनावश्यक रूप से लंबित रखा जा रहा है।

UFBJ पूर्णिया के अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ऐसे में उनकी जायज मांगों की अनदेखी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

CBOA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसलय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था आवश्यक हो चुकी है। इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और बैंकिंग प्रणाली अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।

UFBJ पूर्णिया इकाई ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक है। संगठन ने सरकार और बैंक प्रबंधन से बैंक कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग की। साथ ही यह भी बताया गया कि आगामी 27 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल के साथ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon