फारबिसगंज में प्रशासन का ‘महा-अभियान’, अतिक्रमण और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर गिरी गाज

अंग इंडिया संवाददाता, अररिया / फारबिसगंज।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क सुरक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने फारबिसगंज में सघन वाहन चेकिंग एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने किया। प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया।

प्रमुख चौराहों पर एक साथ कार्रवाई

प्रशासनिक टीम ने सुभाष चौक, जुम्मन चौक, स्टेशन चौक, पटेल चौक, कॉलेज चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड एवं फुलवरिया हाट के समीप एक साथ अभियान चलाया। कई जगहों पर एक साथ जांच शुरू होते ही बिना हेलमेट, बिना कागजात एवं नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मोटरयान निरीक्षक (MVI) निशांत कुमार एवं प्रवीण कुमार भी दल-बल के साथ मौजूद रहे।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना

जांच के क्रम में दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, वैध कागजात के अभाव जैसे मामलों में मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनना और यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सख्ती

वाहन चेकिंग के साथ-साथ नगर परिषद की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। सड़क को बाधित करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। वहीं, अवैध रूप से सड़क पर खड़े ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई।

“नागरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता” – एसडीओ

एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि यह अभियान नागरिक सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग और अनुमंडल प्रशासन की संयुक्त टीम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

अभियान के मुख्य बिंदु

  • नेतृत्व: एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा
  • सहयोग: नगर परिषद फारबिसगंज एवं जिला परिवहन विभाग
  • कार्रवाई: हेलमेट जांच, अवैध पार्किंग, सड़क अतिक्रमण हटाना, जुर्माना वसूली

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से जहां नियम तोड़ने वालों में भय का माहौल है, वहीं आम नागरिकों ने भी अभियान का स्वागत करते हुए इसे शहर की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon