ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)।फारबिसगंज में सरस्वती पूजा व शब ए बरात के त्योहार को लेकर आदर्श थाना में जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. वही, इस बैठक में प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य व पूजा समिति के सदस्यों सहित अनुमंडल क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने विचारों व सुझावों को रखा. वही, इस मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने कहा कि सरस्वती पूजा में लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस के लिए सभी आवेदन कर दें. मौके पर मौजूद पूजा समितियों के सदस्यों व गणमान्य लोगों व कनीय पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार को शांति पूर्ण माहौल में मनायें और डीएम ने कहा कि लाइसेंस धारी व उसमें मौजूद सभी सदस्य जिम्मेदार लोग हैं, वे अपनी जिम्मेदारी को समझे और उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में लाइसेंस ले व लाइसेंस में दिये गये शर्तों का अनुपालन करें. डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। वही, इस मौके पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी, डीसीएलआर अमित कुमार, फारबिसगंज नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, मनोज पांडेय, सरपंच मनोज मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply