PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह ; प्रखंड के भौवा प्रबल पंचायत के पूर्व मुखिया स्व सुरेश प्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया । इसका आयोजन उनके गांव जंगलटोला में किया गया । इस समारोह का आयोजन स्थानीय लोगों सहित उनके पुत्र सह बिहार राज्य प्रारंभिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने किया था । यह बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चुनाव में वे 2001 से 2006 तक भौवा प्रबल पंचायत के मुखिया रहे थे । साथही वे मोहनपुर को प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य भी रहे थे । कार्यक्रम का शुभारंभ स्व सुरेश प्रसाद जायसवाल की प्रतिमा पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया । मौके पर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मो शम्स तबरेज ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुरेश बाबू गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, मजलूमों के उत्थान के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे । मुखिया पद पर नहीं रहते हुए भी वे आजीवन लोगों की सेवा में लगे रहे । कुछ इसी का कारण है कि उनकी पुण्यतिथि पर हरवर्ग के लोग, उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं । उपमुखिया अजय कुमार मंडल ने कहा कि ऐसे लोगों का असमय चला जाना हमशा ही समाज को क्षति पहुंचा जाता है । इनके अलावा उमाशंकर सिंह, श्यामकरण यादव, जयराम यादव, कैलाश यादव, सत्तन मंडल, चंदेश्वरी शर्मा, जनअधिकार युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरजभान जायसवाल, उदय हरिजन, पूर्व सरपंच अवधेश जायसवाल, विनय कुमार जायसवाल, दीपक कुमार जायसवाल, सुशील यादव सहित अनेक अतिथियों ने उनके आदर्श पर चलने पर बल दिया ।