- मुंबई: Bigg Boss 18 Finale टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन आज अपने रोमांचक अंजाम पर पहुंचेगा। दर्शकों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके इस शो के ग्रैंड फिनाले में विवियन डीसेना, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह में से कोई एक 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। इस सीजन की एक खास बात यह रही कि रवि किशन ने ‘हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे’ नाम से एक विशेष सेगमेंट होस्ट किया, जबकि टीवी की क्वीन एकता कपूर भी शो का एक हिस्सा होस्ट कर चुकी हैं।
- बिग बॉस के सफर की बात करें तो यह नीदरलैंड के फेमस शो ‘बिग ब्रदर’ से प्रेरित है। भारत में इसकी शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई, जहां पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरे सीजन में बिग ब्रदर की विजेता शिल्पा शेट्टी ने होस्टिंग की, जबकि तीसरे सीजन में महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए। हालांकि शो को असली पहचान चौथे सीजन में मिली, जब सलमान खान ने होस्ट की जिम्मेदारी संभाली और तब से लगातार टीआरपी के नए रिकॉर्ड बनते गए।
- 2021 में शो का एक नया अवतार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के रूप में सामने आया। इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया, जिसमें दिव्या अग्रवाल विजेता बनीं। दूसरे सीजन में सलमान खान के होस्ट करने पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने बाजी मारी, जो एक वाइल्ड कार्ड एंट्री से विजेता बनने वाले पहले प्रतियोगी बने। वहीं तीसरे सीजन में अनिल कपूर की होस्टिंग में मॉडल-एक्ट्रेस सना मकबूल ने खिताब जीता। शो के विवादों की बात करें तो इमाम सिद्दीकी का सलमान खान से भिड़ना, राखी सावंत का खाना जुराब में छिपाकर रखना और कॉफी में थूकना, स्वामी ओम का घरवालों पर पेशाब फेंकना, डॉली बिंद्रा का श्वेता तिवारी पर हाथ उठाना और प्रियंका जग्गा का अन्य प्रतियोगियों से दुर्व्यवहार जैसे कई विवाद सुर्खियों में रहे।
- बिग बॉस हाउस की तकनीकी व्यवस्था भी काफी दिलचस्प है। घर में 100 से अधिक कैमरे लगे हैं जिन्हें RCO (रिमोट कंट्रोल ऑपरेटर) टीम संचालित करती है। एक विशेष PCR रूम में लगे अलग-अलग मॉनिटर पर टीम 24 घंटे नजर रखती है। इन कैमरों को फिजिकली छूना प्रतिबंधित है और ये पूरी तरह रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं।
Leave a Reply