Hanuman Jayanti 2025 : शनि देव के दरबार में हनुमान जयंती की धूम, भक्त बोले – स्वाद भी, आस्था भी
पूर्णिया : Hanuman Jayanti 2025 हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पूर्णिया के रजनी चौक स्थित शनि मंदिर में शनिवार को विशेष धार्मिक आयोजन देखने को मिला, जहाँ श्रद्धालु सुबह से ही आस्था के साथ जुटने लगे। मंदिर के पुजारी पिंटू शर्मा के अनुसार इस बार की तैयारियां खास रहीं, क्योंकि हनुमान जयंती शनिवार को पड़ने के कारण शनि पूजा और जयंती का संगम भक्तों के लिए और भी पुण्यकारी माना गया। पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालु भगवान शनि की प्रतिमा पर तेल चढ़ाते रहे और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूजा-अर्चना में लीन रहे। श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाला मुख्य आयोजन शाम का महाप्रसाद रहा, जिसमें खिचड़ी के साथ खीर का भी वितरण किया गया। मंदिर की विशेषता यह है कि यहाँ न सिर्फ पूर्णिया बल्कि आस-पास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। एसके मिशन स्कूल रोड के पास स्थित यह मंदिर श्रद्धा और शांति का प्रतीक बन चुका है, जहाँ हर शनिवार को भक्तों का जमावड़ा रहता है और उन्हें सभी पूजन सामग्रियाँ मंदिर में ही उपलब्ध हो जाती हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर की रौनक और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।