ARARIA NEWS, प्रिंस (अन्ना राय): अररिया में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में टाउन हॉल अररिया के सभागार में जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के बाद, जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उर्दू भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उर्दू केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह हिंदुस्तानी संस्कृति, भावनाओं और दिलों को जोड़ने का माध्यम है। यह भाषा किसी खास समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे भारत की धरोहर है।
कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply