पूर्णिया: पूर्णिया के चित्रवाणी रोड में आज HDFC बैंक का उद्घाटन किया गया। यह एचडीएफसी बैंक शाखा नंबर -2 के नाम से जाना जाएगा। यह बैंक अति अत्याधुनिक सेवाओं तथा एटीएम से लैस है। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सौरव सिन्हा ने बताया कि हमें अपनी पूर्णिया 2 शाखा के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। शाखा का उद्घाटन श्री कुमार मंगलम (आईएएस), पूर्णिया के नगर आयुक्त, क्लस्टर हेड मंजीत झा और शाखा प्रबंधक सौरव सिन्हा के साथ किया गया।
यह शाखा रणनीतिक रूप से पूर्णिया के केंद्र में चित्रवाणी रोड भट्ठा बाजार में स्थित है। और इससे क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा। इस खास मौके पर एचडीएफसी बैंक के कई अधिकारी एवं कई बैंक कर्मी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैंक में पूजा का आयोजन किया गया उसके बाद फीता काटकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा उद्घाटन किया गया।