पटना

PATNA NEWS : राष्ट्रगान के दौरान ‘हाय-हेलो’: नीतीश पर बवाल, विपक्ष का हंगामा, इस्तीफे की माँग

PATNA NEWS : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को उस वक्त विवादों में घिर गए, जब एक सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के दौरान उन पर लोगों से ‘हाय-हेलो’ और ‘नमस्ते’ करने का आरोप लगा। यह घटना पटना के गांधी मैदान में हुई, जहाँ नीतीश मुख्य अतिथि थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रगान की धुन के बीच नीतीश मंच पर अभिवादन करते नजर आए। इस घटना ने विपक्ष को हमले का मौका दे दिया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताकर नीतीश के इस्तीफे की माँग की।

विपक्ष का गुस्सा: सड़कों पर प्रदर्शन

RJD नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। यह बिहार की जनता के सम्मान पर हमला है। उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।” नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नीतीश की ‘मानसिक अस्थिरता’ का सबूत बताया। उन्होंने विधानसभा के बाहर धरना दिया और कहा, “14 करोड़ बिहारियों का भविष्य ऐसे मुख्यमंत्री के हाथों में नहीं रह सकता, जो राष्ट्रगान की इज्जत न करे।” RJD कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया और नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की।

जेडीयू का जवाब: ‘विपक्ष की साजिश’

जनता दल (यूनाइटेड) ने नीतीश का बचाव करते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “नीतीश जी ने कोई अपमान नहीं किया। वे अपनी सादगी में लोगों से मिले। इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना गलत है।” पार्टी ने दावा किया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं, इसलिए वे ऐसी बातों को हवा दे रहे हैं।

कानूनी नजरिया

Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 के तहत राष्ट्रगान का अपमान करने पर 3 साल तक की सजा हो सकती है। हालाँकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह जानबूझकर अपमान का मामला नहीं लगता। फिर भी, नैतिक रूप से इसे गलत माना जा रहा है।

पहले भी विवादों में नीतीश

हाल के दिनों में नीतीश कई बार विवादों में रहे हैं। राबड़ी देवी को ‘परिस्थितियों की CM’ कहने और ‘भांग’ वाले बयानों ने भी हंगामा मचाया था। इस बार का मामला सियासी तूफान बनता दिख रहा है। क्या यह नीतीश सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी करेगा?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *