हिट लिस्ट तैयार, Delhi में भाजपा का मिशन गैंगस्टर सफाया

Delhi

दिल्ली: Delhi में अब गैंगस्टरों का राज नहीं चलेगा। गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। ‘ऑपरेशन गैंगस्टर्स’ के तहत दिल्ली पुलिस ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में छिपे कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृहमंत्री आशीष सूद के साथ हुई बैठक में यह तय किया गया कि अब अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के पास अब उन 22 गैंगस्टरों की लिस्ट मौजूद है, जो विदेशों से दिल्ली सहित देशभर में आपराधिक गतिविधियां चला रहे हैं।

इन गैंगस्टरों में कनाडा से अर्श डल्ला, अमेरिका से गोल्डी बराड़, हिमांशु भाऊ और साहिल, आर्मेनिया से लकी पटियाल, दुबई से नवीन बाक्सर और सुभाष बराला, इटली से अमरजीत बिश्नोई और नोनी राणा, और पंजाब व दिल्ली की जेलों में बंद गैंगस्टरों में जग्गू भगवनपुरिया, कौशल चौधरी और नीरज बावनिया शामिल हैं। पुलिस अब इन गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए इनके गुर्गों की धरपकड़ तेज करेगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस इन अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने, उनके मददगारों को सलाखों के पीछे भेजने और जेल में बंद गैंगस्टरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की योजना बना रही है।

विशेष रूप से विदेशों में छिपे गैंगस्टरों के इशारों पर भारतीय अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनमें जग्गा धुरकोट (कनाडा), राहुल रिदाऊ (कनाडा), वीरेंद्र चारण (अमेरिका) और नोनी राणा (इटली) जैसे नाम प्रमुख हैं। इस मुहिम का उद्देश्य केवल गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि उन्हें भारत में सुरक्षित जगहों पर भी पकड़कर उनके नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करना है। पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि इस अभियान के जरिए दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *