पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: HOLI 2025 पूर्णिया के सरसी थाना परिसर में मंगलवार को आगामी होली पर्व के शांतिपूर्ण समापन के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पुलिस, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष मनीष चंद्रा ने बैठक में सभी से अपील की कि होली को शांतिपूर्वक मनाया जाए और किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद न फैलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान जोगीरा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और शराब के नशे में पकड़े गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की ताकि पर्व का शांतिपूर्वक समापन हो सके। बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंचायतों के प्रमुख लोग और समाजसेवी उपस्थित थे।
Post Views: 8
Leave a Reply