SAHARSA NEWS/अजय कुमार : होली पर्व को लेकर रविवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में एसडीओ अनीषा सिंह एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपस्थित एसडीओ अनिषा सिंह ने लोगों को पूर्व की तरह आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने व तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। सर्किल इंस्पेक्टर मु. शूजाउद्दीन व थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि सामाजिक सौहार्द के माहौल में बाधा उत्पन्न करने वाले और असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि डीजे बजाते जो भी व्यक्ति को पकड़ा जाएगा डीजे को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने आदेश दिया है कि डीजे में अश्लील गाना बजाते हुए अगर वीडियो आता है तो ऐसी स्थिति में भी कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों व इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक के समापन उपरांत पदाधिकारी ने आमजनों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर आरओ सह प्रभारी सीओ को खुशबू कुमारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, विपिन गुप्ता, वार्ड पार्षद दुर्गेश पासवान, बेचन राम, मनोज गुप्ता, दिनेश पासवान, अनुज जायसवाल, सोनू कुमार, शिवचंद्र यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SAHARSA NEWS/होली त्योहार पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा : एसडीपीओ

Leave a Reply